कल की बातों का जिक्र
मुझे आज भी याद है
तुझे भूलकर देखा
पर आज भी तुझसे मेरा याराना याद है
वो तुमसे दिल का लगाना याद है;
तू गई भले दूर मुझसे,
पर तुझे हर पल महसूस करना याद है
अब कहने को तो बचा नहीं कुछ
पर तेरी कही हर बात मुझे आज भी याद है;
तेरी बेवफाई छोड़कर,
तुझसे जुड़ी हर खुदाई याद है
तू खुश थी मैं खुश था,
बस मुझे इतना ही याद है
वो हर पल सुहाना याद है;
मैं भूला भले खुद को,
पर तू आज भी मुझे वैसे ही याद है !
_अंकित कुमार पंडा
Please watch this shayari in Youtube
Watch Here
#ankitakp #ankitkumarpanda #hindipoetry #lovepoetry #loveshayari #latesthindiloveshayari